INGREDIENTS:
Cashew – 1 1/4 cups (200 grams)
Sugar – ½ cup (100 grams)
Cardamom powder – 1/2 tsp (if you wish)
Two teaspoons of ghee
INSTRUCTIONS:
- काजू को लगभग एक घंटे पहले गरम पानी में भिगो दीजिये. एक घंटे बाद काजू तोड़ कर देखिये कि ये अन्दर से भी अच्छी तरह मुलायम हो गये हैं या नहीं.
- यदि काजू अच्छी तरह से मुलायम हो गये हों तो इनमें से पानी निकाल कर मिक्सी में एकदम महीन पीस लें.
- चीनी पीस कर पाउडर बना लीजिये.
- पिसे हुये काजू के पेस्ट में, पिसी हुई चीनी अच्छी तरह मिला लीजिये.
- आग पर कड़ाही चढाये और इसमें काजू और चीनी का पेस्ट डाल कर पकायें. आग एकदम हल्की रखें.
- मिश्रण को लगातार चलाते हुये जमने वाली कन्सिसटेन्सी तक पका लीजिये, गैस बन्द कर दीजिये और पिसी इलायची डालकर मिला दीजिये और जब मिश्रण इतना ठंडा हो जाय कि हाथ में लिया जा सके, तब हाथ से गोल करके लोई की तरह बनाकर तैयार कर लीजिये.
- मिश्रण से बनी लोई को बोर्ड पर रखे घी लगे बटर पेपर पर रखकर, बेलन पर घी लगाकर, रोटी की तरह पतला बेल लें (आप चाहें तो इसे 2 चौकोर पोलीथिन के टुकड़े लेकर,अन्दर की तरफ घी लगायें, काजू का मिश्रण उसके बीच में रखें और पतला बेल लें). जमने पर इसे मनपसन्द साइज के टुकड़ों में काट लीजिये.
आपकी काजू कतली (Kaju Katli ) तैयार है. काजू की कतली को फ्रिज में रखकर 15 दिन तक खाया जा सकता है.
For rakhi:
- Use cookie cutter for flower shape.
- Add color in some portion and cut by cookie cutter.
- Arrange one by one first white then put red over it..decorate with sprinkles.
- Roll and make a thin string put the flower on it.
Thank you for visiting Astha’s Kitchen. I would love to hear your feedback.
Hate to miss a recipe? Like my Facebook to stay updated!
Like share and spread your love ❤️
Hi..ders some prob wid d recipe…da sentences r not complete n are not matching too…kindly re write d recipe n post it if u can….thnx.
LikeLike