आपको आइस क्रीम पसंद है तो ये जगह आपके लिए ही बनी है ।जरूर से जाए आइस क्रीम फैक्ट्री & शाही दरबार ।अआपको आइस क्रीम पसंद है तो ये जगह आपके लिए ही बनी है ।जरूर से जाए आइस क्रीम फैक्ट्री & शाही दरबार ।अभी यहाँ एनीवर्सरी आफर चल रहा है (Buy one Get one #FREE )ये 4 नवंबर तक है ।आफर का लाभ जरूर से उठाइये ।
रविवार का दिन हो और आइस क्रीम का साथ, तो बस बना गया जी हमारा रविवार ।शहर के मध्य गीता भवन के आउटलेट पर हम icecream टेस्टिंग के लिए invite किये गए थे।हम इंदौर ब्लोग्गेर्स एसोसिएशन के मेंबर ब्लोग्गेर्स मीट के लिए इकठ्ठा हुए थे ।
यहाँ विदेशी के साथ साथ आपको देसी कुल्फी, फालूदा का मजा भी मिलेगा ।एक ही जगह पे बचपन से लेके ….सारे स्वाद का आनंद मिलेगा ।
आइये मेरी कुछ पसंदीदा आइस क्रीम के बारे में जानते है ….
1)SMOKING BISCUITS
देखते देखते ये क्या हो गया, हा जी नाइट्रोजन ने जादू से भर दिया ।है एकदम सिंपल पर स्वाद मजा ला देगा ।बिस्कुट खाओ चॉकलेट सॉस का इंजेक्शन लगाओ ।एक बार जरूर से ट्राय करे । ₹80
2)SPICY GUAVA️
Guava हमेशा से मेरा favourite है ।इसमें स्पाइसी chilli के साथ tangy सी आइस क्रीम का मजा आ गया ।थोड़ा guava का flavour बढ़ाया जा सकता है ।और साथ मे चाट मसाला/चिल्ली पाउडर जरूर से सर्व करें ।जरूर से ट्राय करे ।
3)BLUEBERRY CHEESECAKE ICECREAM
इस Icecream को बनते देखना एक बहुत ही शानदार अनुभव था ।मेरी सबसे खास icecream जिसे में बार बार खा सकती हूं ।ब्लूबेरी का फलवर बहुत ही बढ़िया था ।इसके लिए 5/5 ।बेस्ट आइस क्रीम का अवार्ड देती हूं ।जरूर से खाये ।
₹180
4)THE CHOCOLATE NUTELLA LOVE️
Bubble waffle आज कल तो ऐसा लगता है waffle छाया हुआ है सब जगह है।बहुत ही स्वादिष्ट ।एकदम crisp बेक किया हुआ ,chocolaty क्रीम और ICECREAM के साथ सर्व हुआ ।इसके लिए तो बस यही …ये दिल मांगे मोर
इसको 11/10 है जी था ही इतना अच्छा ।जरूर से ट्राय करे। ₹260
5)SITAPHAL CREAM एक और मेरा पसंदीदा फ्रूट ।बहुत अच्छा लगा मुझे इसका स्वाद ।सीज़नल है जरूर से खाये ।और बीजो से छुटकारा पाए
6)MIX FRUIT FALOODA
मिक्स फ्रेस फ्रूट के साथ फालूदा ।इसने मुझे निराश किया ।इसका स्वाद कुछ कम लगा ।थोड़ा watery था ,शायद और क्रीम डाला जाए तो बेहतर बन सकता है ।
यह का माहौल बहुत ही शानदार और इंटीरियर आकर्षक है ,छोटी सी जगह पर बहुत अच्छे अरेंजमेंट्स है ।साईकल जो वाल पे लगी मस्त लग रही है ।
आकाश (रैस्टॉरेंट ओनर) बहुत बहुत धन्यवाद हमे आमंत्रित करने के लिए ।
तो बस हो जाइए तैयार ,फ्रेंड्स और फैमिली के साथ आइस क्रीम का लुत्फ उठाने के लिए ।
FOOD⭐⭐⭐
AMBIENCE⭐⭐⭐⭐
HOSPITALITY ⭐⭐ ⭐⭐⭐
आशा है मेरा रिव्यु आपको पसंद आएगा । आप tina.astha@gmail.com पर मुझसे संपर्क कर सकते है ।इंस्टाग्राम पर फॉलो करें https://www.instagram.com/asthas_kitchen/